16 दिसम्बर 1971 को भारत की पाकिस्तान पर जीत और बांग्लादेश


भोपाल ब्रेकिंग ....


16 दिसम्बर 1971 को भारत की पाकिस्तान पर जीत और बांग्लादेश के निर्माण जिसमें भारत के समक्ष पाकिस्तान के  ऐतिहासिक सेना के समaर्पण के उस दिन को याद करते हुए आज भोपाल के शौर्य स्मारक पर विजय दिवस के रूप में मनाया गया


इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ,भारतीय सेना के अधिकारी और मंत्रीगण शामिल रहे और 1971 के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके योगदान को याद किया


इस कार्यक्रम के दौरान कई प्रस्तुतियां हुईं जिनमें
स्कूली और कॉलेज छात्रों ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाते हुए देश के जवानों को सलाम किया
पुलिस ने भी देश के सैनिकों को याद करते हुए एक बैंड की प्रस्तुति दी


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1971 के जवानों के सभी परिवारों को सम्मानित किया