शहर में एक बार फ़िर होने वाली है मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी वर्कशॉप "टैलेंट अंडर दा रूफ सीज़न 2" ।
यह वर्कशॉप भोपाल के "उर्दू एंकर मोहसिन खान" और "मदीहा मुंशी" लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा इंडिया के जाने माने रैपर "आमान दा रैपिंग मशीन" इसमें एसोसिएटेड पार्टनर और "MY FM" इंटेर्टेन्मेंट पार्टनर हैं.
आज के दौर में जहा युवा अपने कैरियर को लेकर बहुत कन्फ्यूज्ड रहते हैं। वो समझ नही पाते की उन्हें क्या करना चाहिए। यह कार्यशाला खास उन्ही के लिए है जहा एक छत के निचे शहर के नामचीन फैकल्टीज के निरिक्षण में शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे और अपने भविष्य को सही दिशा दे पाएंगे।
दिनांक 26 नवंबर को भोपाल में हुआ स्टूडेंट्स फैकल्टी "मीट-उप"-
इसमें शहर के जाने माने मॉडल ग्रूमर "रविन्द्र माथुर" , फेमस पर्सनालिटी "प्रिंस गाबा" , समेत शहर के बड़े बड़े मॉडल जिसमे शामिल हैं "तमसील अहमद" , "गीतांश" "कार्तिक विश्वकर्मा", "विनीत अडवाणी", "यशश्वी" , "दीक्षा" , "यश फोगाट" ' "वसुंधरा सिंह" , "देवेन्द्र राजपूत" , "अयान खान". जेसे कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया और इसमें "भोपाल कैमरा क्लब" की तरफ मॉडल फ़ोटोशूट का आयोजन "रतन सिंह" द्वारा किया गया।
वर्कशॉप का उद्देश् स्टूडेंट्स को एक छत के निचे 10 से अधिक "सब्जेक्ट्स" की शिक्षा प्रदान करना हैं। जिसमे "एक्टिंग", "डांसिंग", "मॉडलिंग", "एंकरिंग", "कम्युनिकेशन स्किल्स", "फ़िल्म मेकिंग", "न्यूट्रिशन्स गाइड", "र-जे", "शाओलिन", "फोटोग्राफी", "मेकअप" , "रैपिंग" और "पर्सनालिटी डेवेलोपमेंट" जेसे कई सब्जेक्ट्स शामिल हैं।
खास बात यह की वर्कशॉप में प्रदेश के जाने माने फैकल्टी आकर खुद बच्चों को शिक्षित करते है जिसमे "एंकर मेघा ठाकुर", "मनोज नायर", "अमान दा रैपिंग मशीन", "तमसील अहमद", "राज राजपूत", "फ़िज़ा खान", "विनती - चेष्टा खम्ब्रा", "सिद्धांत सक्सेना", "सागर शर्मा", "वर्षा श्रीवास्तव", "संदीप सिंह राणा", "अभय दुबे", और "भोपाल कैमरा क्लब" जेसी बड़ी हसिटियां और संस्थाये शामिल हैं।
वर्कशॉप शनिवार 5 January 2020 से 10 no. मार्किट "E-Cafe" में प्रारम्भ होगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑर्गेनिसर "उर्दू एंकर मोहसिन खान" और "मदीहा मुंशी" से 8269503818 - 7611174587 पे संपर्क करें।