Iqbal maidan juma 2.30 bje 13 dec 2019


*जमीयत उलेमा ए हिंद* ने CAB बिल पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है 13 Dec 2019 जुमे के दिन बाद नमाज़ 2,30 बजे इकबाल मैदान पे सभी पोहचे ज्यादा ज्यादा तादाद लेकर पूरे मुल्क में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा वह पहुंचकर उसको कामयाब बनाएं।


यह वक्त एक दूसरे की टांग खिंचाई या रस्साकशी का नहीं है इसलिए हालात को समझते हुए समझदारी का सबूत दीजिए अपने आपसी मतभेद फिलहाल अपने तक सीमित रखिए वरना कहीं ऐसा ना हो आपसी सर फुटव्वल में कौम की बदनसीबी और बदकिस्मती के फैसले उतार दिए जाएं।


अब जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी करें अगर कुछ भी नहीं कर सकते तो कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि सड़कों पर उतर कर अपने जिंदा होने का सबूत दे दिया जाए।


*जो शख्स जिस जगह हो वहीं से उस इलाके की जमीयत के बैनर तले शरीक होने की कोशिश करें*।