*मध्य प्रदेश पर्यटन* द्वारा राजधानी भोपाल स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, मिन्टो हॉल में *रॉयल क्युज़िन फ़ूड फ़ेस्टिवल* का आयोजन किया जा रहा है, दिनांक 26 दिसम्बर से 29 दिसंबर 2019 तक आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय आयोजन का शुभारंभ *म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी* द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2019 को किया जाएगा।
*इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं...*
*दिनांक- गुरुवार ,26दिसंबर 2019*
*स्थान- मिन्टो हॉल,भोपाल*
*समय- अपराह्न 12:40*