पुराने अपराध बना मुख्तार मलिक के लिए बदहाली का सबक


बिग अपडेट-


पुराने अपराध बना मुख्तार मलिक के लिए बदहाली का सबक


कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का घर सील


पुलिस नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने किया घर सील


मौके पर मुख्तार के समर्थक मौजूद


श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में है मुख्तार का घर


मौके पर पुलिस बल भी मौजूद


आला अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग


भोपाल सहित अन्य जिलों में मुख्तार मलिक पर हैं कई आपराधिक मामले दर्ज


स्थानीय पार्षद शाबिस्ता जकी पहुंची थाने 


शबिस्ता कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आसिफ जकी की है पत्नी


घर सील किए जाने को बता रही गलत....


थाने में बैठी धरने पर शाबिस्ता जकी