रॉयल मार्किट रोड


*भोपाल रॉयल मार्किट ताजुल मसाजिद और हमीदिया हॉस्पिटल के सामने वाले रोड का जहां पर कपड़ों का मेला भरा जाता है गाड़ियां चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगा दी गई है मिनी बस और ऑटो वहीं पर जमे हुए खड़े रहते हैं जिसकी वजह से भारी जाम की स्थिति बनी रहती है वहां पर कई हॉस्पिटल होने की वजह से एंबुलेंस वगैरह कई घंटों तक जाम में फंसी रहती हैं सवाल यह उठता है कुछ ही दूरी पर कोहेफिजा थाना है और कलेक्ट्रेट ऑफिस है पर शासन प्रशासन ने मेन रोड के ऊपर अतिक्रमण क्यों नहीं रोका मेन रोड पर गाड़ियों की पार्किंग कर पैसे वसूले जा रहे हैं आखिर उन्हें मेन रोड पर पार्किंग कर पैसे वसूलने की परमिशन किसने दी है  जब तक यह मेला भरा रहता है आए दिन वाद विवाद की स्थिति बनी रहती है नगर निगम को तत्काल कार्यवाही कर फुटपाथ की अवैध दुकानों हटाना चाहिए