मुखतार मलिक की आलीशान कोठी जमीदोज, 17 हजार वर्गफुट भूमि अतिक्रमण मुक्त, दोनों की लागत लगभग एक करोड़


*मुखतार मलिक की आलीशान कोठी जमीदोज, 17 हजार वर्गफुट भूमि अतिक्रमण मुक्त, दोनों की लागत लगभग एक करोड़* 



रायसेन। जिले की गौहरगंज तहसील के अन्तर्गत भोपाल जबलपुर मार्ग पर चैंतीस मील के पास ग्राम नंदोरा में मुख्तार मालिक के कब्जे से 17 हजार वर्गफुट लगभग 25 लाख रूपये की भूमि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त की। इस भूमि पर चार हजार वर्गफुट पर लगभग 50लाख रूपये की लागत से निर्मित आलीषान कोठी ढ़हा दी गई। यहाँ डेयरी थी।