राजभवन के सामने बने पीपुल्स अस्पताल में हंगामा


*भोपाल ब्रेकिंग*
राजभवन के सामने बने पीपुल्स अस्पताल में हंगामा


परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप


2 दिन पहले ही एडमिट किया था पेशेंट को


परिजनों का आरोप कई घंटे से डॉक्टर को बुला रहे हैं पर कोई देखने तक नहीं आया 5 घंटे के बाद डॉक्टर चेक करने आए और बोले कि "सी इज नो मोर"
परिजनों का आरोप पैसा बनाने के चलते अस्पताल ने की मनमानी


दूसरे अस्पताल भी नहीं जाने दिया
हंगामे की सूचना पर जहांगीराबाद पुलिस भी पहुंची मौके पर