भोपाल।
आईफा अवार्ड से प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिलेगी , प्रदेश में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी , रोजगार के अवसर बढ़ेंगे , निवेश आएगा , प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय बढ़ेगा ,पर्यटन उद्योग बढ़ेगा , प्रदेश की ब्रांडिंग होगी , बेहद शर्मनाक इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को नेता प्रतिपक्ष नाचने गाने वाला बता रहे हैं।
यह आयोजन प्रदेश के लिये गौरव की बात , प्रदेशवासी ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है- नरेन्द्र सलूजा
——————
भोपाल -3 जनवरी 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड से प्रदेश की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगी , प्रदेश में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी ,पर्यटन उद्योग बढ़ेगा ,व्यापार-व्यवसाय बढ़ेगा ,रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे निवेश आयेगा , प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग होगी , यह आयोजन प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
भारत में मुंबई के बाद दूसरी बार यह आयोजन हो रहा है , वह भी मध्यप्रदेश में , प्रदेश वासी इस आयोजन का सुनकर ही खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सिर्फ राजनीतिक आधार पर इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं और बेहद शर्मनाक तरीके से इसे नाचने गाने वाला बताकर अपनी सोच उजागर कर , इस कार्यक्रम में शामिल होने हजारों लोगों का अपमान कर रहे हैं।
सलूजा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष भार्गव को तो खुश होना चाहिए कि कमलनाथ जी ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में ही प्रदेश की ख्याति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया। जो प्रदेश भाजपा सरकार में महिलाओं के बलात्कार में , अपराधों में , किसानों की आत्महत्या में , कुपोषण में ,बेरोजगारी में ,युवाओं की आत्महत्या के लिये देश भर में जाना जाता था , उस प्रदेश पर लगे दाग को धोने का काम पिछले 1 वर्ष में कमलनाथ जी की सरकार ने किया है।जिसकी बदौलत आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईफ़ा अवॉर्ड जैसे ख्यातिनाम आयोजन प्रदेश की धरती पर हो रहे हैं , इसके पूर्व प्रदेश में आईटीए अवार्ड भी हुआ , यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है , प्रदेश वासी इस आयोजन का सुनकर ही खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कमलनाथ जी की दृढ़ इच्छाशक्ति , उनका विजन और उनके 1 वर्ष के कामों का परिणाम ही है कि इतना बड़ा आयोजन मध्यप्रदेश की धरती पर होने जा रहा है।प्रदेश वासी कमलनाथ जी जैसे कुशल नेतृत्व का आभार मान रहे हैं कि उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश इतनी बड़ी ऊंचाइयों को छू रहा है।जिन कार्यक्रमों के बारे में आज तक सिर्फ़ सुना ही था , वो भी कमलनाथ जी जैसे मुख्यमंत्री के कारण प्रदेश की धरती पर हो रहे है।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से सीख लेना चाहिए ,जिन्होंने सच्चाई स्वीकार कर इस कार्यक्रम की तारीफ की है।
———————————