प्रेस नोट, भोपाल पुलिस, 11-फरवरी
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर *"BHOPAL EYE"* एवं *"अतिथि"* पोर्टल के हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम-
भोपाल : दिनाँक 11 फरवरी 2020 - शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने व अपराधों की रोकथाम हेतु भोपाल पुलिस द्वारा *"BHOPAL EYE"* (तीसरी आंख) ऐप्प लॉन्च किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम हेतु डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में विगत महीने विभिन्न व्यावसायिक/व्यापारिक/शैक्षणिक संस्थानों, जन प्रतिनिधियों व आमजन से संवाद कर विस्तृत चर्चा की गई एवं भोपाल आई से जुड़ने हेतु अपील की गई, जिसके परिणाम स्वरूप शहर में अब तक लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरे BHOPAL EYE से जोड़े जा चुके है, भोपाल आई के तहत शहर में 5 हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उन्हें ऐप्प से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
BHOPAL EYE हेतु विगत दिनों से लगातार थाना क्षेत्रों में CSP, SDOP, थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों व आमजन से संवाद कर सीसीटीवी कैमरे व भोपाल आई के बारे में जानकारी दी जा रही है व सीसीटीवी कैमरों को भोपाल आई से जुड़ने हेतु आगृह किया जा रहा है। उक्त पहल/ऐप्प को व्यापारीगण व आमजन द्वारा काफी सराहा जा रहा है एवं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का भरपूर सहयोग करने हेतु आश्वसन दिया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप सीसीटीवी कैमरों को आईपी एड्रेस के माध्यम से भोपाल आई से जोड़ने की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है।
भोपाल आई के तहत बीट अधिकारी/कर्मचारी व थानों के कम्प्यूटर ऑपरेटर का आज दिनाँक 11 फरवरी 2020 को दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमे उन्हें बताया गया कि थाना क्षेत्र में किस तरह से व्यापारीगण/आमजन से संवाद कर उन्हें सीसीटीवी कैमरे व भोपाल आई के बारे में जानकारी देना है और उक्त ऐप्प को किस प्रकार से इंस्टॉल कर सीसीटीवी कैमरों का रजिस्ट्रेशन करना है।
इसके अतिरिक्त SCRB पुलिस मुख्यालय द्वारा लॉन्च किये गये *"अतिथि"* पोर्टल के बारे में इंस्पेक्टर scrb श्री दीपक कदम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसके माध्यम से शहर में संचालित विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला आदि संस्थानों में रुकने वाले मुसाफिरों की जानकारी उक्त पोर्टल पर मैनेजर द्वारा अपलोड की जाएगी जिसे पुलिस आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही कर सकेंगे। इस बारे में भी उपस्थित कर्मचारियों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उक्त पहल/अभियान को मूल रूप दे सकें।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान इंस्पेक्टर रेडियो श्री मनोज बैस, इंस्पेक्टर scrb श्री दीपक कदम एवं करीब 80-85 अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
BHOPAL EYE contact nmbr- 9479990661, 9479990454, 7049104323
व्हाट्सएप नम्बर - 9479990454
ईमेल - bhopaleye1234@gmail.com