प्रतिष्ठा में,
*महामहिम लालजी टंडन जी,*
राज्यपाल- मध्य प्रदेश शासन,
भोपाल।
बिषय: *नोवेल कोरोनावायरस से निपटने बावत विनम्र सुझाव* ।
महोदय जी,
विनम्र निवेदन के साथ मेरा सुझाव है कि *मप्र के सभी विधायकों को विधायक निधि से दो लाख तक के मास्क और सेनेटाइजर खरीदने की तत्काल अनुमति दी जाए, ताकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में इनका निशुल्क वितरण कर सकें।*
आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आप मेरे सुझाव पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की कृपा करेंगें।
प्रतिलिपि: राज्यपाल @GovernorMP प्रभारी मुख्यमंत्री @CMMadhyaPradesh इस संबंध में आदेश जारी कराने की कृपा करें।