ब्रेकिंग भोपाल
बैरागढ़ में राशन वितरण दुकानों में चल रहा भारी भ्रस्टाचार।
वितरक मनमानी कर बांट रहे राशन।
राशन लेंने आ रहे गरीबों को किया जा रहा जबरन परेशान।
राशन होने पर भी राशन दुकान बंद कर भागा बाबा गरीब दास उपभोक्ता सहकारी दुकान क्र. 12 नवयुवक सभा रॉड वार्ड क्र 3 संचालक।
मीडिया के पहुंचने पर वापस खोली दुकान।
दुकान के अंदर मिला भरपूर मात्रा में खाध भंडार।
जान बूझकर राशन वितरकों द्वारा नहीं बाटा जा रहा राशन।
चावल और नमक का भी किया जाना है वितरण, लेकिन संचालक नहीं कर रहे वितरण।
वितरक कुछ राशन वितरण कर निजी आटाचक्की संचालकों को और गेंहूँ खरीददारों को बेच देते हैं राशन।