*बडी़ खबर*
भोपाल-लाँकडाउन 2 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी की।
20 अप्रैल के बाद छूट मिलेगी।
जो क्षेत्र कोरोना हाँटस्पाट नहीं है या जिनकी हाँटस्पाट होने की संभावना नहीं है उन क्षेत्रों को लाँकडाउन में रियायत मिलेगी।
सभी तरह के यातायात,साधनों पर रोक जारी रहेगी।
घर से निकलने पर माँस्क पहनना अनिवार्य।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य की इजाजत बशर्तें मजदूर बाहर से न आएं हों।
इलेक्ट्रिशियंस और प्लंबरों को काम करने की अनुमति।
थुकने पर जुर्माना,स्कूल , काँलेज,माँल और फेक्ट्रियां बंद रहेगी।
मनरेगा के मजदूरों को काम करने की इजाजत,बशर्ते वो क्षेत्र कोरोना हाँटस्पाट न हो।