*ब्रेकिंग*
भोपाल-शासन प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते नहीं बिकी किसानों की हरी सब्जी।
राजधानी से सटे ईटखेड़ी थाना अंतर्गत जिला प्रशासन ने बनाया है सब्जी जोन।
सब्जी जोन में ईटखेड़ी थाना पुलिस ने स्थानीय किसानों को नहीं दी थी सब्जी बेचने।
सब्जी नहीं बिकने से नाराज किसानों ने अपनी हरी सब्जी गौशाला में गायों को खिलाई।
किसानों को हो रहा लाखों का नुकसान।
शहरों में नहीं मिल रही खाने को सब्जी।
प्रशासन की लापरवाही से गांव में गायों को खिला रहे किसान हरी सब्जी।