किसानों के साथ छलावा कर रही है सरकार :
- मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल से किसान खरीदी चालू होने के बाद से ही मैंने कई खरीदी केंद्रों का निरक्षण किया, हर जगह कई अनियमितताएं सामने आ रही है.
सरकार शीघ्र ही हर पंचायत पर खरीदी केंद्र बनाएं एवं हर किसान की फसल का एक एक दाना खरीदे और उसे फसल का पूरा दाम दें..।