सरकार लगातार लोगों से संपर्क की कड़ी को तोड़ने की अपील कर रही है


सरकार लगातार लोगों से संपर्क की कड़ी को तोड़ने की अपील कर रही है


 कोई भी सामाजिक आयोजन नहीं होने के निर्देश दिए गए हैं


 ना मंदिर में ना मस्जिद में न चर्च और न गुरुद्वारे में कहीं पर भी सामाजिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं 


इसमें समाज भी सहयोग कर रहा है 


*इसके बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है*


*अपनी पहचान छुपाकर संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे हैं* 


*जमात के कुछ लोगों ने संक्रमण छुपाया जिससे प्रदेश के कई जिलों में यह संक्रमण पहुंच गया* 


यह केवल उनकी जिंदगी का सवाल नहीं है 


*अपनी जान तो खतरे में डाल ही रहे हैं साथ मे दूसरों की जिंदगी से भी खेल रहे हैं*


 दूसरों की जिंदगी से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी


 सख्त कार्रवाई की जाएगी 


*आज कई जगह ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, f.i.r. की गई है लोग गिरफ्तार किए गए  है*


 *मैं चेतावनी दे रहा हूँ ,कोई भी हो प्रतिबंध तोड़ेगा तो उस पर केस दर्ज किया जाएगा*


 उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.