थाना ऐशबाग पर                     मंडराता            कोरोनावायरस का खतरा*


*ब्रेकिंग न्यूज़*
*थाना ऐशबाग पर                     मंडराता            कोरोनावायरस का खतरा*
*सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि थाना ऐशबाग में  पदस्थ वीरेंद्र नामक आरक्षक को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है  और उसकी फैमिली भी इसकी चपेट में आ गए हैं*
*सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार
 भोपाल में विदेशी जमातों में शामिल होने आए जमातियों की सुरक्षा में तैनात वीरेंद्र कब उनके संपर्क में आ गया यह कोई नहीं जानता की सुरक्षा मैं लगे जवानों पर खतरा मंडरा रहा है*
*थाना प्रभारी ने कहा सभी की होगी जांच*
 *ज्ञात हो कि  कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज चार व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके पाए जाने वाली जगह रहमानियां मस्जिद एशबाग क्षेत्र और अहाता रूस्तम खां मस्जिद श्यामला हिल्स भोपाल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है*