अनम इब्राहिम के पक्ष में हाईकोर्ट ने लगाई भोपाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,क्लेक्टर को फटकार।
*किस क़ानून के तहत किया पत्रकार का मकान सील?*
*जबलपुर:
कोरोना लॉकडाउन के दौरान हाईकोट में याचिकाओं की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ज़ारी है, हाईकोर्ट के जस्टिश विशाल धगट ने कल पत्रकार परिवार की सुनवाई पर भोपाल DIG,क्लेक्टर भोपाल से सख़्ती से पूछा है कि पत्रकार अनम इब्राहिम के आवास में किस क़ानून के तहत ताला लगाया गया? जिसका जवाब एक सप्ताह के भीतर हाइकॉर्ड ने मांगा है,बता दें कि पत्रकार अनम इब्राहिम पर हुई ज़्यादती को लेकर National Human Rights Commission ने भी भोपाल DIG इरशाद वली के विरुध पिटीशन दर्ज़ करली है, MHA, PMO ने भी पत्रकार का पक्ष व प्रस्तुत किए गए साक्षो के आधार पर भोपाल DIG के विरुध कार्यवाही करने के लिए जांच करना शुरू कर दिया है,भारतीय राष्ट्रीय प्रेस परिषद भी वरिष्ठ पत्रकार की शिकायत की सुनवाई कर रही, आज जबलपुर में हाइकॉट की सुनवाई पर जहां भोपाल क्लेक्टर DIG पर जवाबी कार्यवाही का शिकंजा कसा तो वहीं दिल्ली के राष्ट्रीय दफ़्तरों की पहल पर DIG इरशाद वली व अन्य अधिकारियों के विरुध उच्चस्तरीय जांच प्रारंभ हुई है,