*कंटेन्मेंट क्षेत्रों में ड्रोन एवं सीसीटीव्ही सर्विलेंस व्हीकल्स से की जा रही नियमित मॉनिटरिंग-*
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रमुख रूप से कंटेन्मेंट क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा विशेष निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का नियमित उपयोग किया जा रहा है, कंटेन्मेंट इलाकों की सड़कों एवं ऊंची इमारतों, भवनों व घनी आबादी वाली बस्तियों में ड्रोन काफी कारगर साबित हो रहा है, वर्तमान में 32 थानों के करीब 200 कंटेन्मेंट इलाकों में ड्रोन से नियमित निगरानी की जा रह है, जिस वजह से आमजन लॉक डाउन का पालन कर रही है, वहीं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों में भी डर बना रहता है। ड्रोन के माध्यम से अभी तक विभिन्न थानों में 100 से अधिक लोगों से विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये जा चुके है।
ड्रोन से सोशल डिस्टेंसिंग, आवाजाही व सोशल एक्टिविटीज़ पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त उक्त इलाकों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने एवं कोरोना को हरहाल में रोकने के उद्देश्य से नए व पुराने शहर में 3 सीसीटीवी सर्विलेंस व्हीकल्स द्वारा भी कैमरों से लोगों की आवाजाही व सोशल गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही लाइव वीडियोग्राफी भी की जस रही है जिसकी सीधी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से की जाती है।