Unatied Arab Amirates ने भारत को Covid19【कोरोना वायरस】 से लड़ने के लिए सात मीट्रिक टन मेडिकल किट भेजा है। यूएई के भारत मे राजदूत ने प्रतिबद्धता जताई है कोरोना से लड़ाई में वे भारत के साथ है। यूएई पहला देश है जिसने बिना किसी शुल्क के भारत को महामारी से लड़ने चिकित्सा आपूर्ति उपलब्ध करवाया है। अब तो हिन्दू मुसलमान छोड़ कोरोना से लड़ने में ध्यान केंद्रित करो सरकार!
Vikram Singh Chauhan
अब इस मदद पर भी बीजेपी आईटी सेल का अध्यक्ष अमित मालवीय बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा गोदी मीडिया के दलाल एंकर नई नई कहानियां गढ़ हिंदी और वायरल करेंगे
कि देखो फलाने का दम देखो उनकी विदेश नीति जबकि सोचना चाहिए UAE-Dubai जैसा देश भारत की मदद कर रहा है जो हमारे एक प्रदेश के बराबर भी नहीं है और हम कहां खड़े हैं
जिन देशों की लोग बुराई करते हैं गालियां देते हैं वही देश कितने देशों की मदद कर रहे हैं पता नहीं खाड़ी देश दुनिया के बड़े-बड़े देशों की मदद कर रहे हैं
तुर्की 🇹🇷 अकेले 50 से 55 देशों की मदद कर रहा है मेडिकल उपकरण मास्क वेंटिलेटर टेस्टिंग किट खाद्य पदार्थ और तरह-तरह के सामानों के साथ 💐