*कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया पैदल मार्च-*
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बाजार व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भोपाल पुलिस द्वारा नियमित रुप से वाहन चेकिंग, गुंडे/बदमाशों की चेकिंग की जा रही है, साथ ही सभी वित्तीय संस्थान व धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से चेक किया जा रहा हैं, साथ ही आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जजा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेन्मेंट क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सख्ती से निगरानी की जा रही है। साथ ही भीड़भाड़ व बाजार वाले इलाको में पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व बाज़ार व्यवस्था आदि का जायजा लिया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज शाम थाना अशोकागार्डन पुलिस द्वारा QRF बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई एवं आमजन को कोरोना से बचने व जागरूक रहने हेतु सुझाव दिए गए।