भोपाल में विदेश से आए जमातियों के मुक़दमे हुए ख़त्म 

 


भोपाल में विदेश से आए जमातियों के मुक़दमे हुए ख़त्म 


 


जमाती लौटेंगे अपने अपने देश 


 


कोरोना के शुरुआती दिनों में भोपाल में लगभग 70 जमात में आए हुए विदेशियों पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया था। गिरफ़्तारी के कुछ समय बाद उच्च न्यायालय से सभी जमातियों को ज़मानत मिल गई थी। भोपाल में वक़ील मो. ज़फ़र राजा जमातियों की पैरवी कर रहे थे। 


आज भोपाल अदालत ने सभी जमातियों के मुक़दमे ख़त्म कर दिए, जिसके बाद अब सारे विदेशी नागरिक अपने अपने देश वापिस जा सकेंगे। देश भर में ऐसे फ़ैसले को आधार के रूप में देखा जा रहा है क्यूँकि लोगों का आरोप है कि सारे मुक़दमे राजनीति के चलते लगाए गए हैं।


विधायक आरिफ़ मसूद ने न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा हे कि यह सब निर्दोष थे और आज अदालत के फ़ैसले ने सबको न्याय दिया है, श्री मसूद का कहना है कि उनको पहले दिन से न्यायालय से न्याय की पूरी उम्मीद थी और आज वही हुआ क्यूँकि सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं।